आज मेरे मन में एक विचार आया काफी सारे कुछ लोग अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना तोह चाहते है और करेंगे भी बस कुछ समय से उन की जिनगी वही अटकी हुई है जहा से उन होने सुरुवात की थी ऐसा लगता है समय रुक गया परन्तु ऐसा नहीं है ये समय आप के सीखे के लिए ठहरा हुआ होता है जिस से की आप को अपनी जिंदगी में आने वाली सारी कठिनाइयों को आसानी से हल कर सको इस सयम को आप सही से उपयोग में ला सकते हो जैसे की आप भगवतगीता को अचे से पद क्र समझ सकते हो ये आप को आप की साडी परेशानियों का निकाय देगी. भगवतगीता ही नहीं आप अपने धर्म के अनुशार अपना धर्म ग्रन्थ पद सकते हो जैसे की जो मुस्लिम है वो कुरान पढ़ सकते है और जो सिख है वो गुरु ग्रन्थ साहिब पढ़ सकते है जो किरिचिन है वो बाइबिल पड़े अपने अपने धरम पड़े इस में ही पूरी सृष्टि का निचोड़ है सिर्फ पड़ा ही नहीं है एक एक वाकय को अचे से समझ न है जिस से की आप उसमे दिए हुए ज्ञानको सही से समझ सको अगर आप ग्रंथो में दिए गए ज्ञान को समझ गए न इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो आप को कामयाब होने से रोक सके ये ही दिन से जो आप को ये दुनिया हो समझ ने में मदत करते है आप अपने इस समय को जाया न करे जो भी आप को चाहिए सब आप को ग्रंथो में मिलेगा आप बस पुरे मन से ढूढे. सही जगह समय दो दोस्तों..आप कामयाब अवसय होंगे ............................ .............................................................................................................
....................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................... .
Comments
Post a Comment